प्रदेश सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगे, महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
सांसद चंद्रशेखर की मिले जेड प्लस सुरक्षा,
पथराव करने वालों के घरों पर चले योगी का बुलडोजर : मोनू सागर
अमरोहा।अवधनामा मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव के विरोध में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करते हुए पथराव करने वालों पर कार्यवाही की मांग की ।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत अंबेडकर ने बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है कि पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलेगा अब सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बक्सा नहीं जाना चाहिए चाहे वो कोई भी हो। प्रदेश एवं देश भर में दलितों ,पिछड़ों अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे है उन्हें तत्काल रोका जाए एव उपद्रव करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने में ये प्रदेश सरकार विफल रही है प्रदेश सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए ।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत अंबेडकर ने कहा कि गांव भगत सिंह नगलिया थाना सुरीर में चंद्रपाल सिंह एवं उनके परिजनों के घर आकर दमंगों द्वारा फायरिंग कर हमला किया गया जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आई । मेरठ के कालिंदी गांव थाना सरदाना में बारात पर लाठी डंडों से मारपीट कर हमला किया गया जिसमें दुल्हन के जेवर व अन्य कीमती सामान लूट कर ले गए । हम महामहिम राष्ट्रपति जी मांग करते की प्रदेश सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों की सुरक्षा की जाए।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मोनू सागर ने कहा कि मथुरा में आजाद समाज पार्टी के मुखिया भाई चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला पथराव कायराना एवं शर्मनाक हरकत है दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वर्ना भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी।
मंडल प्रभारी प्रशांत सागर न कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अनुशासन की पार्टी है हम बाबा साहब की मानने वाले लोग है । आज प्रदेश देश भर में अल्पसंख्यकों पिछड़ों दलितों अत्याचारों को रोकने में ये सरकार फेल रही है इसलिए प्रदेश में हम राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करते है । तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद जी की जेड प्लस सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करते है। डा० आई खान ने कहा कि दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक आदिवासी कमजोर तबका अब जाग चुका है अब हम अत्याचार नहीं सहेंगे ।प्रदेश में हो रहे इन जुल्मों का हिसाब करने के लिए एक एक बोट आजाद समाज पार्टी को देंगे ।
इस अवसर पर प्रशांत अंबेडकर, प्रशांत सागर, मोनू सागर, शेर सिंह बौद्ध, चौधरी महेंद्र सिंह, डा० आई खान, डा० अशफाक हुसैन सैफी, नासिर अली, नागेन्द्र पाल, चौधरी महाराज सिंह एडवोकेट, राशिद चौधरी, विकेश कुमार, प्रशांत फोदापुरिया, अदनान महल, सद्दाम, अजब सिंह, सुनील कुमार, फारूख मंसूरी, सलीम मलिक, मोनू शहबाजपुरिया,हाफिज नूर मोहम्मद, वसीम अंसारी, सचिन सागर, सूफी नौशाद, असरफ सलमानी, इकबाल चौधरी,कावेंद्र सिंह आदि रहे ।