भारत के लिए भवानी देवी ने रचा है इतिहास

0
144

Bhawani Devi has created history for India

नई दिल्ली, (New Delhi) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी (Bhavani Devi ) ने एक बड़ा खुलासा किया है। ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने वालीं भवानी देवी (Bhavani Devi ) ने इतिहास रचा है और अब कहा कि वह टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने के लिए इतनी बेताब थीं कि उन्होंने अपनी रैंकिंग में सुधार करने के लिए चोटों के बावजूद टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया।

भवानी देवी (Bhavani Devi ) ने समायोजित अधिकारिक रैंकिंग (एओआर) प्रणाली के जरिये टोक्यो खेलों का टिकट कटाया। भवानी (Bhavani) ने कहा, “क्योंकि यह मेरे लिए पहली बार था तो मैंने ज्यादा प्रयास किए। मैं नहीं जानती थी कि सभी टूर्नामेंट में भाग लेना सही था या नहीं। मैं किसी भी चीज को छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की और सभी टूर्नामेंटों में शिरकत की। यहां तक अगर मुझे थोड़ी चोट भी होती तो मैंने स्पर्धाओं (Events ) में भाग लेने की कोशिश की।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here