भौती मौरंग गिट्टी व्यापार मण्डल ने प्रमिला पांडे को पुनः विजय होने पर फूल मालाओं से स्वागत किया

0
303

अवधनामा संवाददाता

कानपुर, भौती मौरंग गिट्टी व्यापार मण्डल, कानपूर नगर के अध्यक्ष अन्नू पण्डित ने व्यापारी साथियों के साथ महापौर पद पर पुनः विजय प्राप्त करने पर मेयर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और मौरंग व्यापार से जुड़े लोगों के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया ! अन्नू पंडित ने कहा कि डबल इंजन की सरकार चल रही है प्रमिला पांडे के दोबारा मेयर पद जीत जाने से ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है अब शहर में विकास होगा! स्वागत करने वालो में विशेष रूप से अंकित शुक्ला, अरुण माली, रिंकू शुक्ला, आलोक कटियार, राम कृपाल यादव, सौरभ, शिवम दीक्षित, अनुराग मिश्र ,राजन सिंह चौहान, रजत मिश्रा, ललित ,अमित यादव, आदि लोग मौजूद रहे!

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here