Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeLucknowभाषा विश्वविद्यालय: यूजीसी ने स्वयम पोर्टल पर विश्वविद्यालय डैशबोर्ड तक पहुँच की...

भाषा विश्वविद्यालय: यूजीसी ने स्वयम पोर्टल पर विश्वविद्यालय डैशबोर्ड तक पहुँच की अनुमति दी, प्रदेश में अव्वल

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ को स्वयम (SWAYAM) पोर्टल पर “यूनिवर्सिटी डैशबोर्ड” तक पहुँच (एक्सेस) की अनुमति प्रदान की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा को प्रभावी रूप से प्रबंधित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस उपलब्धि पर ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय ने इसे विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि, “इस डैशबोर्ड के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों को स्वयम पाठ्यक्रमों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध होगी। इससे ऑनलाइन लर्निंग अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगी।”
साथ ही कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने कहा कि, “डैशबोर्ड तक पहुँच प्राप्त होने से विश्वविद्यालय प्रशासन को स्वयम पाठ्यक्रमों के नामांकन, परीक्षा प्रक्रिया और प्रमाणपत्र जारी करने की निगरानी करने में सुविधा होगी। यह डिजिटल नवाचार शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।”
इस डैशबोर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन अपने संस्थान में स्वयम पाठ्यक्रमों की प्रगति को ट्रैक कर सकेगा और आवश्यक सुधार कर सकेगा। साथ ही, छात्रों को उनके पाठ्यक्रम की स्थिति की वास्तविक समय में जानकारी मिल सकेगी।
स्वयं की यूनिवर्सिटी नोडल ऑफिसर डॉ रुचिता सुजय चौधरी का मानना है कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा को सशक्त बनाया जा सकेगा।
SWAYAM क्या है?
SWAYAM (Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा विकसित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular