भारत विकास परिषद शौर्य शाखा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
139

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडेय के नेतृत्व में गूलर घाट स्थित राम मंदिर शाखा पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल प्रशिक्षक आलोक गुप्ता के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग और प्राणायाम सिखाए गए। संस्था अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकार कर 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाना हमारे देश की गरिमा को वैश्विक स्तर पर बढ़ाता है। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम योग को दैनिक जीवन में उतार कर स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम में धर्मवीर मोदनवाल, मानिक चंद्र सेठ, अतुल जायसवाल, भृगुनाथ पाठक, नीरज सिंह, अमित श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अमित पांडे, अमरीश पाठक, राघवेंद्र सिंह, रविकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव डॉ. आनंद प्रकाश ने किया। संस्था के कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
फोटो सांख्या 4

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here