भारत विकास परिषद मेन शाखा ने मनाया तीज महोत्सव

0
37

Bharat Vikas Parishad Main Branch celebrated Teej Festival

 

अवधनामा संवाददाता

तीज सावन बने पी के मित्तल

सहारनपुर (Saharanpur)। भारत विकास परिषद परिवार ने हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पीके मित्तल को तीज सावन के खिताब से नवाजा गया और बच्चों ने फैन्सी ड्रेस एवं राखी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा महिलाओं ने भी सावन के गीत गाकर सभी को भाव विभोर खूब तालियां बंटोरी।

भगत सिंह चौक स्थित एक सभागार में भारत विकास परिषद परिवार द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसका सफल आयोजन महिला संयोजिका श्रीमती रुचि बिंदल एवं अजय बिंदल द्वारा किया गया। उनके द्वारा विभिन्न मनोरंजन गेम तीज मयूरी (प्रीति गुप्ता, तीज क्वीन (पूजा गोयल) एवं सावन कुमार (पी के मित्तल) को चुना गया। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन अनूठे अंदाज में किया गया। परिषद के अध्यक्ष तरस तृप्त जैन ने प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर परिषद के सदस्यों द्वारा पूर्व विधायक राजीव गुंबर व उनकी धर्मपत्नी स्नेह गुम्बर का भव्य स्वागत किया। राजीव गुम्बर ने तीज पर्व की बधाई देते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। परिषद के सचिव ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर सयोजक अनुज महेश्वरी, अध्यक्ष तरस तृप्त जैन, सचिव मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष नीरा गुप्ता अनिल अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, डॉ.एसके गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, डॉ.हरिओम गुप्ता, डॉ.सीमा गुप्ता, सुशील गुप्ता, मुकेश गर्ग, सीमा गर्ग, कपिल तनेजा, मीनू तनेजा, मोनिका जैन, रुचि बिंदल, अजय बिंदल, सनी जैन, माधवी जैन, गौरव जैन, प्रीति जैन, राजेश जैन, प्राची जैन, राजकुमार जैन, संदीप गुप्ता, प्रीति गुप्ता, नीरज गोयल, संध्या जैन, आरती महेश्वरी, गौरव जैन, गौरव डेंमला, प्रदीप मित्तल, वैभव गुप्ता, मानवी गुप्ता, डॉ.संदीप सैनी, पीके मित्तल, संदीप जैन, स्वीटी जैन, राजेश सेठ, ऋतु सेठ, सौरभ वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here