प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया है शुभारंभ

0
302

अवधनामा संवाददाता

योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगवा एवं पिपरडीह गांव में हुआ आयोजन
’विकासित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ किये साझा
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित जनमानस का हो रहा है विकास

सोनभद्र/ ब्यूरो  ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगवां व पिपरडीह गांव में किया गया, ग्राम पंचायत नगवां व पिपरडीह गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख दुद्धी श्रीमती रंजना चैधरी ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर,2023 को बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रांची के खूंटी से किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हेतु यह योजना बनायी गयी है, इस ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के माध्यम से गांवों में पात्र व्यक्तियों को क्या लाभ हुआ है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को जनमानस ने देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर व जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, ग्राम प्रधान नगवां व पिपरडीह ए0डी0ओ0 पंचायत दुद्धी, डी0पी0आर0ओ0 कार्यालय के श्री अनिल केशरी सहित अन्य कार्मिकगण, लाभार्थीगण सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here