इटावा। कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में भारतरत्न बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में इटावा सदर विधायिका सरिता भदौरिया उपस्थित हुई। कार्यक्रम के आयोजन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल कर किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच बाबा साहब पर हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिमांशू कुशवाहा,द्वितीय पुरस्कार प्रीती यादव एवं तृतीय पुरस्कार सुधांशू सिंह और अतुल कुमार सागर को एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मीनाक्षी गौतम, द्वितीय श्वेता सिंह रही जिनको विधायिका जी ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही नियमित योग करने वाले को उनके द्वारा टी शर्ट भी वितरित की गई।इस अवसर पर सदर विधायिका सहित श्रीमती पद्मा त्रिपाठी,तरुण बाजपेई,(अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद)आदि ने संबोधित किया और अंत में अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने सामाजिक समरसता,समानता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति,भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए।विधायिका जी एवं अन्य को उनके प्रेरक संबोधन तथा उपस्थित समस्त शिक्षकों/अधिकारियों/ कर्मचारियों/छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को समारोह के सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
भारतरत्न बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती मनाई
Also read