अलीगढ। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्वासुमन अर्पित किए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के साथ ही देश की प्रगति, आर्थिक तरक्की एवं सुशासन को दर्शाती लघु फ़िल्म भी दिखाई गई। प्रधानाचार्या अर्चना फौजदार ने जिला पंचायत अध्यक्ष, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी ने एमएलसी डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं डीआईओएस सर्वदानन्द ने सीडीओ प्रखर कुमार सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 18 दिसंबर से 25 दिसंबर के मध्य अटल एवं सुशासन विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता और युवा छात्र-छात्राओं के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर किया गया। अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए।
Also read