भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना 16 वें दिन भी जारी

0
45
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा किसान समस्याओं को लेकर चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 16 वे दिन संतोष वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर के नेतृत्व में जारी रहा।धरनाकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 18 अगस्त 2022 से लगातार रात -दिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है ज्ञापन के 34 समस्याओं में तमाम समस्याएं बहुत ही छोटी-छोटी हैं जिसको जिला प्रशासन 1 मिनट में हल कर सकता है परन्तु जिला प्रशासन की हठधर्मिता के चलते एक भी किसान समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है  26 अगस्त 2022 को पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह द्वारा बातचीत करके संबंधित थानाध्यक्षों विवेचकों से बातचीत करके 1 सप्ताह के अंदर समस्या समाधान करने का मजबूती से आश्वासन दिया गया था परंतु 1 सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके कारण आगामी 5 सितंबर को किसान महापंचायत की जाएगी और यदि महापंचायत में किसानों की समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो निश्चित रूप से चक्का जाम भी किया जाएगा।16वें दिन धरने पर जिला उपाध्यक्ष रंजीत कोरी, जिला सचिव मोहम्मद अली, चंद्रिका प्रसाद, रामफूल यादव, संतोष गिरी, झिन्कू अली, विशाल वर्मा, रवि वर्मा, जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद, बैजनाथ निषाद, तिलक राम गुप्ता, जगदीश यादव, प्रेमनाथ निगम, राम बुझारत यादव, शमशेर अली निजामुद्दीन ,बुद्धिराम मौर्य वादी दर्जनों लोग बैठे रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here