बाराबंकी। जबसे जिले में नये पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की तैनाती हुई है समाज के हर वर्ग के लोग स्वागत करते नजर आ रहे है। नवागत एसपी के बारे में कहा जाता है कि वो गरीबो के मसीहा और इन्साफ पसंद है। जनपद के व्यपारी के कई संगठनों ने भी स्वागत किया। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने तेजतर्रार नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को उनके ऑफिस में बुके देकर जोरदार स्वागत किया। सगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास द्वारा स्वागत के दौरान कहा कि किसानों व श्रमिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे, ऐसी उम्मीद है।
भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला महामंत्री देवी सरन तिवारी ने जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर नवागत एसपी को बताया कि शहर में तेजी से बढ़ रहे अवैध कब्जे को जल्द खाली कराया जाए और उन्होंने एसपी को भरोसा दिलाया कि किसानों की जो भी माँग होगी उसे शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना प्रदर्शन करेगी और पुलिस का भरपूर सहयोग भी करेगी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष अशोक कश्यप, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश जायसवाल, मनोज कुमार, शिव कांत शुक्ला संगठन मंत्री आदि लोग मौजूद रहे ।