अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाने समेत कई मांगों के निराकरण को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) से जुड़े़ किसानों ने कलेक्टेªट परिसर में धरना दिया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम एफ रजनीश मिश्रा को सौंपा।
भाकियू वर्मा से जुड़े किसान आज विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरना दिया। भाकियू (वर्मा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.अशोक मलिक ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, और मजदूर इस देश की रीढ़ की हड्डी है और सरकार इन दोनों को बांटने का काम कर रही है। जिसे किसी सूरत में सहन नहीं करेगी। श्री मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण जनहित में कराया जाए, देश के अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाया जाये, सरकारों की गलत नीति के कारण देश के किसानों पर बढ़ते कर्ज को समाप्त किया जाये, किसानों से बैंक में के.सी.सी. ऋण पर प्रतिवर्ष केवल ब्याज ही जमा कराया जाये। राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कपिल, प्रदेश उपाध्यक्ष राव रजा ने कहा कि राष्ट्रीय किसान आय आयोग और राज्य किसान आय आयोग का गठन कराया जाये, मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर मजदूर उपलब्ध कराये जाये, देश और उप्र के गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी रेट 600 रू प्रति कुन्तल दिलाया जाये, उप्र की चीनी मिलों से प्रदेश के गन्ना किसानों को बकाया गन्ना भुगतान दिलाया जाये, उ0प्र की 120 चीनी मिलों से पिछले वर्षों में देरी से किये गये गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज 12 हजार करोड़ रूपये अविलम्ब गन्ना किसानों को दिलाया जाये। प्रदेश महासचिव आसिम मलिक, प्रदेश सचिव मौ.वसीम व भूपेन्द्र सिंह एड. ने कहा कि देश में किसानों को तेलंगाना, पंजाब की तरह कृषि कार्य हेतु निःशुल्क बिजली दिलाई जाए, उप्र की आम जनता को घरेलू बिजली 300 यूनिट तक निःशुल्क दिलायी जाये, बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन धारकों का चैकिंग के नाम पर उत्पीड़न तत्काल रोका जाये। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से आसिम मलिक, मौ.वसीम, भूपेन्द्र सिंह, नीरज कपिल, प्रदेश सचिव सतेन्द्र सोलंकी, रविन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री मुकर्रम अली, शुभम सौरभ, शेखर उपाध्याय, अब्दुल सलाम, वली उल्ला, जहीर तुर्की, गयूर आलम, राजन डबराल, अमजद अली एड., हिमांशु आदि किसान शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील धारकी व संचालन रविन्द्र चौधरी ने किया।