अवधनामा संवाददाता
अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में सदर तहसील तिकोनिया पार्क में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह बताया कि इस धरने से पूर्व 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया था पर अभी तक प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम सभी किसान यूनियन द्वारा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । इसी कड़ी में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि जिला अधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जा रहा है हमारी मुख्य मांगे बीकापुर अपर जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था जिसका अभी तक निस्तारण नहीं हुआ भू माफियाओं द्वारा पूरे जिले में पुलिस वाह वन विभाग की मिलीभगत से हरे आम के पेड़ों को कटवा कर लाती की जा रही है सोहावल तहसील क्षेत्र में तत्काल रोक लगाई जाए यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए हम सभी किसान यूनियन के लोग प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अरविंद यादव जिलाध्यक्ष फरीद अहमद वरिष्ठ प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह अजय यादव महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम रामप्रताप गुप्ता के साथ भारतीय किसान यूनियन तमाम पदाधिकारी साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।