विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन

0
83

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के जिलाध्यक्ष बलराम यादव की अगुवाई में आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिले में भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज को बुलंद की। वही 9 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लिखित मांगो के त्वरित निराकरण का आश्वासन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने दिया। मांग की गई है कि मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्टस द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से धोखाधड़ी व जालसाजी करके फ्रोजन रेड मीट व पोल्ट्री प्रोडक्टस की आड़ में खुलेआम बड़े जानवर (भैसा) का मांस के लाइसेंस फूड विभाग व नगर पालिका/नगर पंचायत व स्थानीय थानों की रिपोर्ट लगवाकर जारी करवाये जा रहे हैं जिन पर रोक लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये। ईशान किदवई व शाहिल व फरमान की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करवाते हुए सरकारी टैक्स की चोरी का मुकदमा कायम किया जावे, इन लोगों ने जिले में लगभग 66 दुकाने प्रत्येक से सात लाख रूपया लेकर लगभग 4 करोड़ 62 लाख रूपया धोखाधड़ी करके हड़पा गया है जबकि उक्त लोग बाराबंकी जिले में 300 से अधिक दुकाने खोलने के लिए प्रयासरत हैं। कम्पनी के संचालक, एजेंट व कर्ताधर्ता पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद बाराबंकी के नगर पंचायत बंकी, थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के निवासी ईशान किदवई पुत्र कदीर अहमद किदवई व शाहिल पुत्र अज्ञात व फरमान पुत्र अज्ञात अपना गैंग बनाकर जनपद के भोले भाले मुस्लिम बेरोजगार युवकों को बरबगलाकर उनसे 6-7 लाख रूपया ऐंठकर मोटी रकम कमाई जा रही है। ज्ञापन देने वालों में बलराम यादव, विक्रांत सैनी, लालजी यादव, आफताब अंसारी, दीपक सिंह संगठन मंत्री, मुख्तार नगर महासचिव, नरेन्द्र यादव, नवीन कुमार, गुल्ले रसूल, किसान नेता रियाज, आफताब अंसारी, अलीम मुनिया नगर अध्यक्ष, अवीन, फैसल मलिक, हसन रजा, मुईद अंसारी आदि तमाम किसान नेता उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here