भाकियू ने की पंचायत , 25 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

0
78

 

अवधनामा संवाददाता 

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन  जनपद अयोध्या की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में गांधी पार्क निकट सिविल लाइंस में संपन्न हुई, पंचायत में संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा के साथ सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर अग्नीपथ व यम यस पी पर गारंटी कानून बनाने हेतु आगामी 31 जुलाई को चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। 25 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन नायब तहसीलदार अयोध्या सौंपा गया‌  पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि संगठन को मजबूत करने हेतु सारे पदाधिकारी कम से कम 25 साधारण सदस्य बनाकर स्वयं सक्रिय एवं आजीवन सदस्य बने बिना सक्रिय सदस्य कोई पदाधिकारी नहीं रह सकता है यह नियम ग्राम कमेटी से लेकर राष्ट्र कमेटी तक लागू रहेगा। तथा किसानों की आवश्यक एवं जायज समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को आंदोलन के माध्यम से जवाब दिया जाएगा घनश्याम वर्मा ने कहा कि कम वर्षा के कारण खेती करने में काफी दिक्कत हो रही है वही नलकूप विभाग द्वारा राजकीय नलकूप को बंद करने की घोषणा किसान विरोधी है। जिला प्रशासन को 25 सूत्रीय किसान समस्याओं का ज्ञापन नायब तहसीलदार अयोध्या को सौंप कर विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटा करने, राजकीय नलकूप को चालू करवाने, संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित करने, छुट्टा जानवरों को गौशाला में जमा करके कृषि को बचाने और गौशालाओं का उच्चीकरण करने महादी मांगों का ज्ञापन दिया गया ।पंचायत को जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम गनेश मौर्य ,शंकर  पाल पांडे, युवा मोर्चा अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा ,मुनीराम यादव ,रंजीत कोरी, जगन्नाथ पटेल, राजेश मिश्रा ,संतोष वर्मा, राम प्रतापगुप्ता, दशरथ सिंह सभी प्रसाद वर्मा बुधराम मोरिया, सिद्धू भारती, वेद प्रकाश पांडे, राम जगत यादव ,राम अवध किसान, प्रेम शंकर वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, देवीदीन, रामबचन ,रामू चंद्र विश्वकर्मा ,राजकुमार यादव, देवी प्रसाद, राजदेव यादव, जितेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार यादव ,राधा देवी, लालती देवी, उर्मिला निषाद, शांति देवी, जगदीश यादव ,मोहम्मद अली आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here