टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर भाकियू ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव

0
96

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबर सुनकर जनपद अयोध्या के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी आग बबूला हो गए और राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में चौधरी राकेश टिकैत की रिहाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के कार्यालय का घेराव किया और चौधरी राकेश टिकैत की रिहाई की मांग की ।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता  पदाधिकारियों को चौधरी राकेश टिकैत की रिहाई की खबर मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या का घेराव कार्यक्रम वापस लेते हुए विगत 4 दिनों से तिकोनिया पार्क में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए।  प्रदर्शन में अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन जिलाध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कोरी, देवी प्रसाद वर्मा, जगन्नाथ पटेल, बुधराम मौर्य, प्रेम शंकर वर्मा, बैजनाथ निषाद, रामगोपाल मौर्य ,मस्तराम वर्मा, देवीदीन, रामदीन, राकेश वर्मा , रामाधार, लल्लूराम ,गीता, फूलमती, रामावती, उर्मिला निषाद, लालती देवी, जितेंद्र कुमार, शमशेर, निजामुद्दीन तिलक राम गुप्ता आदि कई दर्जन कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here