अवधनामा संवाददाता
जिले की विभिन्न समस्यों को लेकर की गई बैठक
राष्ट्रपति को सम्बोधिंत ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या (Ayodhya)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने महिला जिला अध्यक्षा सुमन पांडेय के नेतृत्व में सिविल लाइन पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़े हुए दाम वापस ले। बढ़े हुए दामों के विरोध में पूरे देश में आज आंदोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि मोदी सरकार जब सत्ता में नहीं थी तब रसोई गैस के दाम ₹300 प्रति सिलेंडर देने का वादा किया था सत्ता में आते ही रसोई गैस के दाम आज की तारीख में ₹910 प्रति सिलेंडर हो गया है तो वहीं डीजल व पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। श्री दुबे ने मांग किया कि गैस सिलेंडर के दाम ₹400 प्रति सिलेंडर डीजल का रेट ₹40 प्रति लीटर पेट्रोल का रेट ₹50 प्रति लीटर किया जाए। एमएसपी को गारंटी कानून बनाया जाए तीनों काले कानून का अध्यादेश वापस लिए जाएं की भी मांग उठाई है। प्रदेश प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा ने कहा कि योगी मोदी सरकार के कथनी करनी में काफी अंतर है देश का किसान परेशान है वह आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी जबकि वर्तमान समय मे किसान की आय आधी कर दी गई। जिलाध्यक्षा ने कहा जिला प्रशासन के तानाशाही रवैया से सरकार के धन का दुरुपयोग हो रहा है। तहसील रुदौली के ग्राम जरायलखुर्द में गन्ना विभाग द्वारा एक रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पीली ईट का प्रयोग किया जा रहा है मानक के अनुसार गिट्टी व कुटाई नहीं की जा रही है बिना रोलर चलाएं रोड पर डामर डाला जा रहा है रोड की पटरी भी नहीं बनाई गई। जिसकी शिकायत उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी से की गई लेकिन अभी तक कार्य नहीं रोका गया। बारिश के मौसम में रोड पर डामर का कार्य नहीं होता लेकिन यहां गन्ना विभाग के जेई की मिलीभगत से ठेकेदार मानक के विरुद्ध कार्य करा रहा है। शिव प्रसाद पांडेय ने कहा गन्ना आयुक्त व उप गन्ना आयुक्त ने डीसीओ के साथ एक टीम जांच के लिए गठित की गई अभी तक उप गन्ना आयुक्त को रिपोर्ट नहीं भेजी गई ऐसा लगता है कि कार्य कराने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उसके बाद सरकारी धन का बंदरबांट आपस में कर लिया जाएगा।
वहीं तहसील सोहावल भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व किसान तहसील रोड सोहावल बाजार नहर चौराहे पर इकट्ठा होकर कार तथा दो पहिया वाहन को खींचते हुए तथा खलिया सिलेंडर सर पर लेकर तहसील तक पैदल मार्च किया तहसील मुख्य गेट पर पहुंचकर यूनियन के झंडे के साथ काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार बीके बरनवाल को प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर डीजल पेट्रोल घरेलू गैस विद्युत दर के बढ़े हुए दाम को वापस लेने. तीनों कृषि कानून को वापस लेने तथाMSPपर कानून बनाने गन्ना मूल्य450/₹ प्रति क्विंटल निर्धारित करने बिजली के दर दिल्ली प्रदेश के बराबर करने की मांग की गई प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारा लगाते हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हुई वृद्धि वापस आनंद लेने की मांग की
प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read