भाकियू ने अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

0
60

 

अवधनामा संवाददाता

बीकापुर – अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा 12 सूत्रीय समस्याओं को लेकर तहसील परिसर ( शहीद स्मारक) पर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन जिला सचिव मोहम्मद इस्लाम के नेतृत्व में जारी रहा ।धरनाकारियों का हौसला अफजाई करते हुए राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों की जायज समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है और एक- एक समस्या समाधान करने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा। श्री वर्मा ने कहा कि नाली, चकमार्ग, तालाब खलिहान खाली कराने के लिए आंदोलन करना पड़े तहसील प्रशासन के लिए इससे बड़ा शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती। चौकी इंचार्ज चौरे बाजार राहुल पांडे की कारगुजारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है फिर भी पुलिस अधिकारी राहुल पांडे के बचाव में लगे हुए हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है। श्री वर्मा ने तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आगाह किया है कि अभिलंब समस्याओं का समाधान कर देवें अन्यथा बड़े आंदोलन छेड़ने के लिए तैयार रहें। धरने पर तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा ,बुधराम मौर्य, मस्तराम वर्मा, काली प्रसाद मौर्य, राधा देवी, श्यामा देवी, रमेश चंद्र कृष्णा वर्मा ,विनोद निषाद, रंजीत गोरी, मायाराम निषाद, मंसाराम वर्मा आदि दर्जनों लोग बैठे रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here