अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मासिक पंचायत की और पंचायत के बाद जिलाधिकारी के नाम संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन मौके पर पहुंचे प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा।
ज्ञापन में तत्काल सर्किल रेट बढ़ाने, सदर तहसील के ग्राम सभाओं की सर्वे करा घरौनी दर्ज कराने, गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी, छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशाला में भेजवाने, सिंचाई के लिए शारदा सहायक नहर में अविलंब पानी छोड़ने तथा सरायरासी व सनेथू के मध्य अंडरपास के निर्माण की मांग की गई है। साथ ही संगठन ने बीकापुर तहसील के पुरुषोत्तमपुर निवासी रामजीत पांडेय का वैध कनेक्शन तत्काल जुड़वाने और माझा बरहटा क्षेत्र में आबादी की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाने पर विकास प्राधिकरण की ओर से रोकने व बाउंड्रीवाल अथवा घर का निर्माण होने पर कोई कार्रवाई न होने की जांच कराने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न पंचायत को पूर्वांचल प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण सिंह, वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद, प्रदेश सचित जगतपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष मो. इस्लाम, सविता मौर्या, मायावती, रामवती, शिवकुमारी, राजरानी, लालती समेत अन्य मौजूद रहे।