खो-खो खेल प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज रहा अव्वल

0
236

 

अवधनामा संवाददाता

बांदा। शहर के श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड बांदा स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में बड़ोखर ब्लॉक के विद्यालयों के खिलाड़ियों के बीच क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया
उनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, खान खाँ इंटर कॉलेज, ओमर वैश्य इंटर कॉलेज, रामेश्वर मॉडल इंटर कॉलेज पचनेही, व राजकीय इंटर कॉलेज बांदा , सभी टीमों ने बढ़ चढ़कर  प्रदर्शन दिखाया। बालक व बालिका वर्ग में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज  ने  प्रतियोगिता की मेजबानी करते हुए विद्यालय हुए सभी ग्रुप के सभी मैच अपने नाम किए स खेल सभी वरिष्ठ अध्यापक व श्री अरुण कुमार  ने  सभी खिलाड़ियों का  परिचय कराते हुए खेल का शुभारंभ कराया स जूनियर  बालिका  वर्ग में आर्य कन्या इंटर कालेज को भागवत प्रसाद मेमोरियल की बालिकाओं ने हराकर जीत हासिल की स वहीं बालक वर्ग मैं राजकीय इंटर कालेज के बच्चों ने भागवत प्रसाद को हराकर जीत हासिल की और सब जूनियर बालिका वर्ग में भागवत प्रसाद की टीम विजेता रही  और खान खाँ की टीम उपविजेता रही स सब जूनियर बालक वर्ग में भागवत प्रसाद की टीम विजय रही और रामेश्वर मॉडल इंटर कॉलेज पचनेही की टीम उपविजेता रही स इसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग में भागवत प्रसाद की टीम ने आर्य कन्या को हराकर अपनी जीत हासिल की और आर्य कन्या की सीनियर बालिका वर्ग उपविजेता रही। इसी क्रम में  सीनियर बालक वर्ग में भागवत प्रसाद की टीम विजेता रही।भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी और उप विजेताओं को भी प्रोत्साहित किया और प्रतियोगिता की अग्रिम चरण के लिए शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here