भागवत कथा मनुष्य को भगवत बना देती है: अतुल कृष्ण भारद्वाज

0
207

अवधनामा संवाददाता

 

टिकैतनगर बाराबंकी। टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डेरेराजा मे आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज ने श्री मद भागवत कथा को मुखारबिंद से वर्षा करते हुए श्रोताओं को बताया कि भागवत कथा मनुष्य को भगवत बना देती है ! श्री मद भागवत कथा में ही ऐसी शक्ति है जो भटके हुए को रास्ता दिखाती है , बिगड़े हुए को सुधार देती है और दुष्टों का उद्धार कर देती हैं ! उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान है , ज्ञान कैसा होना चाहिए यह बातें भगवान भागवत में बताई हैं ! जब बुद्धि भगवान में लग जाए अथवा भगवान बुद्धि का वरण कर लें , तो समझें लें कि मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ति हो गयी है यथार्थ में यह बुद्धि ही है , जो मनुष्य के विचारों एवं आचार को अपने प्रभाव में चलाती है और मन के आदेश को मानती है ! यदि बुद्धि भगवान में लग गयी तो फिर उसमें ऐसे विचार आयेगे ही नहीं जिसमें किसी का अहित या नुकसान हो ! जो भी प्राणी भगवान के सामने रोते हैं उन्हें संसार के सामने कभी भी नहीं रोना पड़ता और भगवान अपने भक्तों के लिए दौड़े चले आते हैं भगवान दीनों को अपना सामीप्य प्रदान करते हैं जिसे पूरी दुनिया में जाकर भी शांति नहीं मिलती , उसे भगवान की गोदी में आकर शांति मिल जाती है ! उन्होंने बताया कि भगवान ने अपने विराट स्वरुप का दर्शन केवल एक बार और एक ही को दिखाया है ,वह भी महाभारत के युद्ध में अर्जुन को दिखाया है ,इसके अलावा उन्होंने किसी को भी को अपना विराट स्वरुप के दर्शन नहीं दिए ! कार्यक्रम के आयोजक मनोज शर्मा ने लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रोतागण कार्यक्रम में भागवत गीता का प्रवचन सुनकर पुण्य के भागी बने और अपने जीवन को कृतज्ञ करें इस अवसर पर टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता,अंकित श्रीवास्तव, आनन्द निगम उर्फ़ बाबा,रविन्द्र तिवारी, अनिल तिवारी सहित व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा फक्कड़,रमेश गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
फ़ोटो न 3

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here