Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeखडिया मे ओबी निकाल रही बीजीआर के मजदूरों ने कंपनी पर शोषण...

खडिया मे ओबी निकाल रही बीजीआर के मजदूरों ने कंपनी पर शोषण का लगाया आरोप

 

BGR workers taking out OB in Khadia accused the company of exploitation

अवधनामा संवाददाता

 सोनभद्र/ शक्तिनगर (Sonbhadra Shaktinagar) एनसीएल खडिया परियोजना मे ओबी निकालने का काम कर रही बीजीआर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने कंपनी पर शोषण करने व तानाशाही का आरोप लगाकर विभिन्न मांगों को लेकर आज बुधवार सुबह पहली पाली डयुटी न जाकर खडिया परियोजना खदान क्षेत्र प्रवेश द्वार पर कंपनी के खिलाफ दर्जनों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद एनसीएल सीएमडी उपजिलाधिकारी मुख्य महाप्रबंधक माइनिंग मानवाधिकार लखनऊ सहायक श्रमायुक्त इलाहाबाद शक्तिनगर थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर मामले मे हस्तक्षेप की मांग की है। खडिया परियोजना मे ओबी निकाल रही बीजीआर कंपनी मे कार्यरत मजदूरों ने कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया है। सोनभद्र मे ओबी निकालने का कार्य कर रही कंपनीयो मे मजदूरों का शोषण अब अपने शबाब पर है जहां बीजीआर नामक कंपनी मे शोषण का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार मजदूर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए है। ओबी कंपनियों की कई बार लिखित शिकायत के बाद भी कंपनियों पर लगाम नहीं लगाया जा पा रहा जिस वजह से आएदिन गरीब मजदूरों का शोषण होता रहता है और शासन प्रशासन मौन धारण करे रहता है । ताजा मामला आज बीजीआर मे कार्यरत मजदूरों का कहना है की कंपनी कुछ माह से बारुद न होने का रोना रोकर हिंदी भाषी के मजदूरों से मनमाने तरीके से कार्य करा रही है जिसमे अप्रैल व मई माह में महिने मे पंद्रह हाजरी दी तथा जून व जूलाई माह मे 20 हाजरी दी जा रही है । मजदूरों ने बताया है की 2017 से एनसीएल के कागज पर धमकी पूर्वक कागजातों पर हस्ताक्षर लेने के साथ आधार कार्ड व फोटो हस्ताक्षर किया हुआ लिया गया मजदूरों ने जब इसके बारे मे जानना चाहा तो काम से हटा दिये जाने व पुलिस से पिटवाने की बात कही जाती है जिससे मजदूरों मे भय का माहौल बना हुआ है कुछ मजदूर डर से काम छोड चुके है कुछ को हटा दिया गया है। मजदूरों को 2017 से छुट्टी का भुगतान न करने के अलावा 2019-20 से बोनस 2018-19 से रविवार की डबल हाजरी व समय से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण मजदूर आर्थिक तंगी से गुजरने को मजबूर है कोरोना महामारी मे कर्ज लेकर उन्हें परिवार का भरण पोषण करना पड रहा है। मजदूरों में वरुन सिंह नंदकिशोर जितेन्द्र विमलेश वतन कुमार राकेश उदयभान राजू रमाशंकर राजेन्द्र जितेन्द्र गुप्ता मधुसुदन धीरेंन्द्र कुमार इंद्रजीत अमरेश संतोष मुकेश कादिर सुनील चंन्द्रेश संदीप धीरज अनील के साथ दर्जनों मजदूरों ने जिलाधिकारी एसपी व मुख्यमंत्री से मामले मे हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular