समग्र विकास में आवागमन की बेहतर सुविधा अति आवश्यक : राज्यमंत्री

0
102

अवधनामा संवाददाता

बस स्टैंड में यात्री शेल्टर का शिलान्यास मील का पत्थर साबित होगा : दयाशंकर

परिवहन राज्य मंत्री ने सेवरही में यात्री शेल्टर का किया शिलन्यास

कुशीनगर। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को सेवरही तमकुहीराज में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के यात्री शेल्टर के नव निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यो के प्रति दृढ़ संकल्पित है। किसी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा होना महत्पूर्ण है। जिसके क्रम में सेवरही में बस स्टैण्ड यात्री शेल्टर का शिलान्यास मील का पत्थर साबित होगा।उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास में आवागमन की बेहतर सुविधा होना अति महत्वपूर्ण होता है। जिसे लेकर इस क्षेत्र के विधायक डा0 असीम राय व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया। जिसके क्रम में आज यहां उत्तर प्रदेश निगम के यात्री शेल्टर के नव निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम कराया जा रहा है। यथाशीघ्र यहां से गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली आदि जगहों के लिए दर्जनों बसों की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही लोगों के लिए रोजगार के साधन मुहैया कराने के क्रम अनुबन्धित बसों की भी सेवाएं ली जायेगी।

मंत्री ने कहा कि गन्ना एवं गण्डक के इस क्षेत्र में आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाने के उपरांत सेवरही एवं आस पास के क्षेत्र सहित सीमावर्ती प्रान्त बिहार के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होने कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार आमजन की मूलभूत सुविधा एवं विकास कार्यो के प्रति दृढ़ संकल्प्ति है। निकट भविष्य में धरातल पर सरकार की कई योजनाएं दिखाई देगी। जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here