बेटी पढ़ाओ जन कल्याण समिति का हुआ गठन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर भी चर्चा

0
303

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। बेटी पढ़ाओ जन कल्याण सेवा समिति अयोध्या के तत्वाधान पर गांधी पार्क में समिति द्वारा गठन किया गया।और महिलाओं को जागरूक किया गया लड़कियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया रोजगार के बारे में बताया गया की महिलाओं को एक साथ मिलकर काम करना है कोई बिजनेस जैसे कि सरकार की योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती है तो बेटी पढ़ाओ जन कल्याण समिति द्वारा गांव तक पहुंचाया जाए इस तरीके की जानकारी भी दी गई अगर अधिकारियों का सपोर्ट रहेगा तो यह जरूर हो पाएगा और तो और जैसे की बेटियों को कम पढ़ाया जाता है उसके माध्यम में भी बताया गया कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती इस आधारित चर्चा की गई। धर्मेंद्र कुमार रेखा शर्मा खुर्शीदा हाशमी संजू सिंह सुमन संगीता पिंकी आरती मिश्रा किरण यादव नेहा रंजन सोनिया नागवंशी शांति भारती सरिता देवी आदि को मिली जिम्मेदारी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here