Thursday, March 6, 2025
spot_img
Homekhushinagarमुसहर बस्ती में बीईओ ने शिक्षा का जगाया अलख

मुसहर बस्ती में बीईओ ने शिक्षा का जगाया अलख

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। विकासखण्ड विशुनपुरा के बिंदवलिया गांव में नामांकन बढ़ाने को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा देव मुनि वर्मा ने आज न्यायपंचायत धौरहरा के ग्रामसभा बिंदवलिया के मुसहरटोली में विद्यालय में नामांकन कराने हेतु बच्चों तथा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए चौपाल तथा गृह भ्रमण किया।

मुसहर बस्ती में घर घर जाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए शिक्षा के महत्व को समझाया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा आगे भी अलग अलग ग्राम सभाओं में जाकर नामांकन को बढ़ाने के लिए ऐसे ही अभियान चलाया जाएगा। ग्राम सभा विंदवलिया मे लगभग 45 घर मुसहर बिरादरी के हैं, ग्राम सभा के बहुत ही उत्साही ग्राम प्रधान जमशेद अख्तर जो हमेशा ग्राम सभा तथा ग्राम वासियों के उत्थान के लिए दिन रात प्रयास रत रहते हैं, उन्होंने भी गरम जोशी के साथ इस प्रयास की सराहना करते हुए घर घर जाकर बच्चों को बाहर निकाला और अपना पूर्ण सहयोग दिया। प्रा वि बिंदबलिया के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक बराबर नामांकन बढ़ाने के लिए रोज बस्ती में जाकर दौरा करते हैं। इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए नोडल बबुइयाँ बलराम सिंह, प्रमोद कुमार यादव अध्यक्ष प्रा शि संघ, अवधेश कुमार पू अ जू हा शि संघ, शिवजी तिवारी, अजय कुंवर, अशोक कुशवाहा, ओमकार चौधरी आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular