अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली संजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ के शिक्षारत बच्चो को पुस्तके वितरित करते हुए क्लास लेकर विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता परखी।
बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरण करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने कही उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का वातावरण विद्यालयो के रखरखाव पर निर्भर रहता है। आज के दौर में निजी स्कूलों के पास न तो अनुभवी शिक्षक है और न ही संसाधन फिर भी अभिभावक बच्चो को संसाधन पूर्ण परिषदीय विद्यालय के बजाय निजी स्कूलों में पढ़ना चाहते है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के सभी वर्ग के लोगो के लिए अनिवार्य है। बीईओ ने क्लास लगाते हुए बच्चो से भिन्न के प्रश्न पूंछे जिसे कक्षा 7 की छात्रा फ़ैजा ने सही जवाब दिया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक अशोक कुमार वर्मा, शिक्षक अशोक पांडेय, नेहा गुप्ता, अनुदेशकों सीता सिंह, आरती सोनी, हंसराज सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
Also read