तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गए बेनी बाबू, सभी ने दी श्रद्धांजलि

0
320

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। किसानों गरीबों मजलूमों के हक अधिकार सुरक्षित रहे इसके लिए बाबू जी हर वक्त किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहते थे।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा बाबूजी की तीसरी पुण्यतिथि पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में बाबूजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। निवर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबूजी हमेशा हर जात धर्म संप्रदाय के लोगों को एक समान हक अधिकार मिले इसके लिए हमेशा चिंतित रहते थे बाबूजी ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया सामाजिक एकता के लिए उन्होंने तमाम प्रयास किए प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार मे मंत्री रहते हुए बाबूजी ने बाराबंकी जनपद ही नहीं देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम किया उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी जनता को सहूलियत दे रहे बाराबंकी मुख्यालय को जनपद के हर कोने से जोड़ने के लिए उन्होंने तमाम पुल, पुलिया, सड़के बनवाने का काम किया भारत सरकार में दूरसंचार मंत्री रहते हुए उन्होंने गांव गरीब के छप्पर में भी टेलीफोन की सुविधा उपलब्ध करा दी बाबूजी ने कभी जाति धर्म संप्रदाय का किसी व्यक्ति में भेद नहीं किया सभी की दुख तकलीफों में हमेशा वो खड़े होते थे। जनमानस की समस्याओं को समाप्त करने के लिए भरसक प्रयास करें। अगर इसके लिए संघर्ष भी करना पड़े तो उससे भी पीछे ना हटे तभी हम बाबूजी के उस सपने को साकार कर पाएंगे।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आर के चौधरी, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व विधायक रतन लाल राव, हुमायूं नईम खान, धर्मेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा पप्पू, कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति मोहम्मद सबाह हिमांशु यादव,जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा,बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here