बंगाल चुनाव : कूचबिहार हिंसा में चार की मौत, चुनाव आयोग ने बंद कराया मतदान

0
253

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हिंसा के बीच बूथ नंबर 125 पर मतदान रद्द कर दिया गया है. सीतालकुची के इस बूथ पर हिंसा की खबर के बाद वोटिंग रद्द की गई है. घटनाक्रम को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘सीआरपीएफ ने आज सीतालकुची में चार लोगों को गोली मार दी.

Bengal Election 2021: कूच बिहार के बूथ नंबर 126 पर फायरिंग, 4 लोगों की मौत-Firing at booth number 126 of Cooch Behar, 4 people dead | News24

वहीं सुबह भी एक शख्स की मौत हुई थी. से मेरी दुश्मनी नहीं है. लेकिन केंद्र के इशारे पर जो साजिश रची गई है, आज सामने आया ये घटनाक्रम उसका सबूत है.’ वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सिलीगुड़ी की रैली में कूचबिहार की घटना पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

crpf has shot dead 4 people in cooch behar, conspiracy under instruction of center hm says mamata banerjee during west bengal campaign | West Bengal: कूचबिहार में हिंसा के बाद वोटिंग रद्द,

ममता का आरोप केंद्र ने रची साजिश
कूचबिहार में मतदान के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत पर ममता बनर्जी ने केद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर जो साजिश रची जा रही है थी उसी का परिणाम है यह घटनाक्रम. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ से मेरी दुश्मनी नहीं है. लेकिन देश के गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर जो साजिश रची गई है, आज सामने आया ये घटनाक्रम उसका सबूत है.’ ममता ने ये भी कहा, ‘वोट देने के लिए कतार में खड़े लोगों को सीआरपीएफ ने गोली मार दी, ये सब करने की हिम्मत उनमें कैसे हुई? बीजेपी जानती है कि वो चुनाव हार रही है इसलिए हमारे वोटरों और कार्यकर्ताओं को मरवाया जा रहा है.’

बंगाल: चौथे चरण में भी हिंसा, बमबाजी और फायरिंग से सनसनी, कूचबिहार में भिड़े BJP-TMC वर्कर - West Bengal Voting Tension in Coochbehar polling booth Sitalkuchi Bombs hurled firing Police ...

सीआरपीएफ ने ममता के आरोप को किया खारिज
इस बीच मीडिया में चल रही खबरों पर सीआरपीएफ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कूचबिहार जिले की सीताकुलची विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 126 के बाहर चार सिविलियंस की मौत के मामले को लेकर सीआरपीएफ ने कहा है कि संबंधित घटनाक्रम को लेकर सीआरपीएफ का किसी मायने में कोई लेना देना नहीं है. वहीं फोर्स की तरफ से ये भी कहा गया कि संबंधित बूथ में उनके सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं की गई थी.

टीएमसी नेताओं ने माँगा अमित शाह से इस्तीफा
इस बीच टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा, ‘हमारी नेता ममता बनर्जी फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने उनके घर जाएंगी. फायरिंग बहुत कुछ संकेत दे रही है. केंद्रीय सुरक्षा बलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से साजिश रची गई है इसलिए हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं.’

PM Modi Welcomes Mamata To Varanasi With 'Outsider' Taunt, Asks How She Will React To 'Har Har Mahadev' Chants | India.com

कूचबिहार हिंसा पर प्रधानमन्त्री मोदी ने चिंता जताई
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कूचबिहार में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीएम ने सिलीगुड़ी की चुनावी जनसभा के दौरान कूचबिहार के घटनाक्रम का जिक्र किया था. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कूचबिहार के घटनाक्रम पर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

इससे पहले बंगाल के कूचबिहार जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने शनिवार को पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भाजपा है जबकि बीजेपी ने दावा किया कि पीड़ित युवक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था और उसने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here