ओबरा विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न

0
186

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन चोपन मंडल के जुगैल जूनियर हाई स्कूल पर चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । लाभार्थी सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने सम्मेलन में पहुंचे सैकड़ों लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर आप सभी लाभार्थियों को बधाई और शुभकामना के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाएं आप सब को समर्पित है । 2014 के बाद भारत में तेजी से विकास के जो नए कीर्तिमान स्थापित हुए तथा गांव गरीब को समर्पित सरकार की सभी योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों में विद्युतीकरण, आयुष्मान योजना के तहत सभी को ₹500000 का स्वास्थ्य सुविधा, उज्जवला गैस के माध्यम से महिलाओं के जीवन में सुधार , भव्य राम मंदिर का निर्माण, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति, जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर आतंकवाद से मुक्ति दिलाना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, सड़कों का जाल इत्यादि योजनाओं के माध्यम से भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है । लाभार्थी सम्मेलन को कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी पूर्व विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, रामप्रीत गुर्जर ,मोहित पटेल ,कालीचरण खरवार, मंजू गिरी इत्यादि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी ने क्षेत्र के किसानों को पौष्टिक अनाज सावा कोदो का बीज वितरित कर उनके उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, मंडल महामंत्री राम दुलारे खरवार, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्येंद्र आर्य, मंडल मंत्री हिमांशु आर्य, कामेश्वर विश्वकर्मा, विकास सिंह छोटकू, विनोद गिरी, शक्ति केंद्र संयोजक बच्चा गुर्जर, बूथ अध्यक्ष नंदलाल खरवार, दीना खरवार ,सत्या केसरी, ग्राम प्रधान सेमिया विनोद केवट, ग्राम प्रधान अघोरी रामप्रताप केवट ग्राम प्रधान चतरवार ,ग्राम प्रधान नेवारी ग्राम पंचायत सचिव रोहित पांडे इत्यादि उपस्थित रहे । सम्मेलन में आए लाभार्थियों का धन्यवाद एवं आभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुगैल दिनेश यादव एवं संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरि ने किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here