लाभार्थियों ने लिखा, धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी

0
142

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जिले के हजारों लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को अभिनन्दन पत्र के जरिये अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।पोस्टकार्ड पर लिखे गए सन्देश में लाभार्थियों ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका अभिनन्दन करते हुए आभार जताया।पत्र में मोदी के दीर्घायु होने की कामना भी की गई है।विभिन्न मंडलो से प्राप्त अभिनन्दन पत्रों की पहली खेप को अभियान के संयोजक विजय आनंद बाजपेई ने जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश को सौपा। सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं  ने केन्द्र सरकार द्वारा गरीब, शोषित, वंचित एवं किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क किया। देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था व विश्व में देश के बढ़ते हुए मान-सम्मान के लिए लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अभिनन्दन पत्र लिखकर अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित की।यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। सैकड़ों लाभार्थियों ने वीडियो के जरिये शुभकामनाएं भेजी तथा नमो ऐप पर उपलोड भी किया। जिला अध्यक्ष ने बताया मंगलवार को दो हजार से अधिक लाभार्थियों के अभिनन्दन पत्र प्राप्त हुए जिन्हें प्रधान डाकघर पहुँचा दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here