प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल मिलेगा-जिलाधिकारी

0
234

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि उज्ज्वला योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023, द्वितीय चरण में माह जनवरी, 2024 से मार्च 2024 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण संबंधित एल0पी0जी0 वितरको के माध्यम से सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होनें कहा कि जनपद में उज्ज्वला योजना के 241384 परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया जाना है। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जायेगा, जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगे, उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जायेगा, इस योजना हेतु आॅयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जायेगा, उज्ज्वला योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि0ग्रा0 का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करंेगे, जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्र्तगत दिये जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में आॅयल कम्पनियों द्वारा आन्तरित किया जायेगा, लाभार्थियों को अन्तरित किये जाने वाली सब्सिडी की नियमित समीक्षा की जायेगी, इस सम्बन्ध में प्राप्त किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या का निराकरण तत्काल सुनिश्चित किया जायेगा सम्बन्धित एल0पी0जी0 वितरको के माध्यम से फ्लैक्सी बोर्ड आदि प्रचार माध्यमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा, लाभार्थियों को उनका आधार प्रमाणन कराये जाने हेतु सम्बन्धित एल0पी0जी0 वितरक टेलीफोन, हाॅकर्स, मोबाईल एस0एम0एस0 एस0मस0 के माध्यम से सूचना प्रेषित करेंगें, उन्होनंे कहा कि यह योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इससे सम्बन्धित अधिकारी इस योजना के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here