अधिकारियों ने दिया जांच का आश्वासन
जैदपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जैदपुर नगर पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालक को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आई है वार्ड रईस कटरा में मोहल्ला ब्राह्मणं, चमरही दर्जी मोहल्ला और अहिरान की आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले 15 वर्षों से पंजीकृत लाभार्थियों को सामग्री वितरण का लाभ नहीं मिल रहा है स्थानीय निवासी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए भेजी जाने वाली सामग्री का वितरण उचित तरीके से नहीं हो रहा है केंद्रों में केवल रजिस्टर में खानापूर्ति की जा रही है जबकि वास्तविक लाभार्थियों को सामग्री वितरण की जानकारी तक नहीं दी जाती है इस मामले में वार्ड सदस्य ताहिर अंसारी के माध्यम से लाभार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पहले से दर्ज लाभार्थियों के नाम नहीं काटे जाए और मामले की जांच की जाएगी यह मामला विषय रूप से चिंता जनक है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थियों तक सहायता पहुंचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को तक नहीं पहुंच रहा है