इटावा ताइक्वांडो में बेल्ट परीक्षण व प्रमाण पत्र वितरण संपन्न

0
157

अवधनामा संवाददता

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव व इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने भी अपनी प्रमुख उपस्थिति दर्ज कराई

इटावा। इटावा जिला ताइक्वांडो संघ की मुख्य शाखा में बेल्ट परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परीक्षण में विभिन्न श्रेणियों में कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव रहे तथा अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने भी अपनी प्रमुख उपस्थिति दर्ज कराई।परीक्षण कार्यक्रम का आरंभ मुकेश जी को तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर किया गया।इसी क्रम में सचिव हिमांशु यादव तथा सहसचिव हरिगोविन्द सिंह ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया।परीक्षण में व्हाइट से येलो में बेल्ट सुनैना,पारुल,कौस्तुब दीक्षित,मो.अनस,सौरभ चंद्र,अंश राजावत,कृष्णा आदित्य,पार्थवी सक्सेना, आरोही सक्सेना,स्वास्तिक,शिवांश, भाग्या सिंह,मानवी सिंह,येलो से ग्रीन बेल्ट में हर्षित भदौरिया,शिवांशु,अक्षय प्रताप,आयुष बघेल,अयांश बंसल, जैसमिन चौहान,अर्णव सिंह,प्रियांशु, ओमजी,श्यामजी,गर्व,सक्षम,ग्रीन से ग्रीन वन में श्रेष्ठा,मनुराज आराध्या नागाइच, अपरिमेय गुप्ता तथा वैष्णवी द्विवेदी; ग्रीन वन टू ब्लू में ओम शर्मा,प्रियदर्शन शाक्य, दिव्यांश पाल,पलक पाल,श्रद्धा गोयल, दीपांजलि,हर्ष तिवारी।ब्लू वन से रेड बेल्ट में सोनाक्षी और रुद्र प्रताप तथा रेड से रेड वन में अंशुमन कुमार और आराध्या सिंह ने हिस्सा लिया।इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने ताइक्वांडो की प्रगति पर खुशी जाहिर की।वहीं सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यकम का समापन किया।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा शिक्षा विभाग की तरफ से खेलों को हर संभव प्रोत्साहन देने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस अवसर पर महासचिव हिमांशु यादव,कोषाध्यक्ष नबीला,सहसचिव हरीगोविंद सिंह, सहसचिव रोहित द्विवेदी,जिला संघ मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता,सदस्य श्यामजी सक्सैना व दीपक पाल उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here