अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। सपा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि ई रिक्शा के चलने से जहाँ शहरवासियों को लगा कि उन्हें टेम्पो के तेज गति, आवाज व डीजल प्रदूषण से छुटकारा मिलने पर खुश हो रहे थे पर अब इसके विपरीत ई रिक्शा शहर वासियों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि बेलगाम ई रिक्शा चालक मनमाने ढंग से तेज गति से चलाते हैं और तीन छोटी पहिया होने के कारण आये दिन ई रिक्शा पलटने कि सूचना आ रही हैं। जिससें सवारियों को गम्भीर चोट लग रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा एक वाक्या कल शाम को सिविल लाइंस प्रयागराज मे हुआ जब एक ई रिक्शा चालक ने तेज गति से मोड़ा तो ई रिक्शा पलट गया जिसमें प्रयागराज के प्रतिष्ठित हिन्दी अखबार के वरिष्ठ पत्रकार के बेटा-बेटी और पूर्व पार्षद की बेटी बैठे थे ई रिक्शा पलट कर उन लोगों पर गिर गया जिससे तीनों को गम्भीर चोट आई और ई रिक्शा चालक उन लोगों को छोड़कर भाग गया यह अमानवीय व्यवहार इन चालकों की वजह से सवारियों कि जान जोखिम में डालते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इतनी अधिक संख्या में ई रिक्शा शहर में हो गया है कि अब शहर में जाम में मुख्य भूमिका इनकी होतीं हैं। प्रशासन इन पर लगाम लगाने की कार्यवाही करें ।क्योंकि सवारियों की होड़ में ई रिक्शा चालक अपनी औसत गति से अधिक तेज गति से चलाते हैं जिसके कारण ई रिक्शा पलटता हैं और चालक ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन कर लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। इसलिए इनको नियम कानून के दायरे में लाने की जरूरत है इनका भी चालान हो और हर वाहन की तरह ई रिक्शा चालकों का भी लाईसेंस बनें।