हिजबुल्लाह और हमास नेताओं के बीच हुई चर्चा

0
327

बेरूत। इजरायल के साथ चल रहे युद्ध के बीच हिजबुल्लाह प्रमुख ने हमास और इस्लामिक जिहाद के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। हिजबुल्ला ने बुधवार को बताया कि लेबनान के हिज्बुल्लाह प्रमुख ने फलस्तीनी गुट हमास और इस्लामिक जिहाद के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर युद्ध के हालात पर चर्चा की।

इस मुलाकात के दौरा हिजबुल्लाह, हमास और इस्लामिक जिहाद के नेतओं के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि इजरायल के खिलाफ चल रहे युद्ध में कैसे जीत हासिल की जाए। बता दें कि हिज्बुल्लाह ने 7 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से इजरायली सेना के खिलाफ लगातार हमले किए हैं।

हिजबुल्लाह ने एक बयान में बताया कि बैठक में हिज्बुल्लाह के नेता सैयद हसन नसरल्लाह, हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरूरी और इस्लामिक जिहाद के प्रमुख जियाद अल-नखाला शामिल थे। हालांकि, हिजबुल्लाह ने यह नहीं बताया है कि इन नेताओं के बीच मुलाकात कब हुई थी।

हिज्बुल्लाह ने बताया कि बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध की स्थिति का आकलन किया गया और इस बात पर चर्चा हुई कि युद्ध को जीतने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। साथ ही उन्होंने इजरायल के हमलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने पर भी चर्चा की।हिजबुल्लाह ने बुधवार को पुष्टि करते हुए बताया कि इजरायल के साथ युद्ध में उसके दो और लड़ाके मारे गए हैं। बता दें कि इजरायल-हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह के 40 लड़ाके मारे जा चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here