आटा गूंदने की मशीन के पट्टे में फंसकर नाबालिग की मौत

0
106

रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके के एक गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आटा गूंदने वाली मशीन के पट्टे में फंसकर एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मोमोज की दुकान पर काम करते समय युवती के धड़ का ऊपरी हिस्सा मशीन में जा घुसा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दुकान सील कर दिया है। मृतका की महज 15 साल के करीब थी।

नाबालिग बेगमपुर के नवीन विहार में एक मोमोज की दुकान में मशीन से आटा गूथने का काम करती थी। वह रोज की तरह मंगलवार को भी काम पर गई थी, लेकिन शाम के समय दुकानदार ने अचानक परिजन को सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने देखा कि युवती के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से मशीन में फंस गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने दुकानदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ मारपीट की। पीड़ित के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं परिजन दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here