अवधनामा संवाददाता
ग्रामीणों ने दौड़ाया तो गन्ने के खेत में छिपा भिखारी
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ने में रही नाकाम
कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम तुर्कडीहा में बीते गुरुवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति भिक्षावृत्ति करते हुए तुर्कडीहा गांव निवासी मीरा देवी पत्नी त्रिलोकी सिंह के घर पहुंचा और जैसे ही मीरा देवी ने उसको भिक्षा के रूप में चावल दिया वह उसके मंगलसूत्र को खींचने लगा और इसी बीच महिला नीचे जमीन पर गिर गई और चीखने चिल्लाने लगी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जुट गए तथा मंगल सूत्र बच गया और इसी बीच भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति गन्ने के खेत में जाकर छिप गया।
शुक्रवार की सुबह छ: बजे फिर वही अज्ञात भिखारी मीरा देवी के घर के समीप गन्ने के खेत में छिपा था जब मीरा कूड़ा फेकने गयी तो मीरा देवी को खींचकर अभद्रता करने का प्रयास किया तथा मंगलसूत्र छिनने का प्रयास किया। फिर मीरा देवी ने चीखना चिल्लाना शुरू किया और गन्ने के खेत मे बेहोश होकर गिर पड़ी। गांव के लोग जुटे पुलिस को भी सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर अचेत अवस्था में पड़ी महिला को ईलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच भेजा जहाँ उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने गन्ने के आसपास के खेतो मे काफी तलाश किया लेकिन भिखारी का कुछ पता नहीं चल सका था इस घटना को लेकर आसपास के गांवों में काफी चर्चाएं रहीं। इस दौरान पुलिस लगभग 9 बजे तक गांव में जमी रही लेकिन उस भिखारी को पकड़ने में नाकाम रही।
Also read