मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय हुए हाउस अरेस्ट

0
142

Before the arrival of the Chief Minister, Hinduist leader Manish Pandey was under house arrest.

अवधनामा संवाददाता

 शासन को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या(Ayodhya)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन से पूर्व ही हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता /उपाध्यक्ष अधिवक्ता मनीष पांडेय को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जनपद अयोध्या की अनेक जन समस्याओं, हिंदुत्ववादी मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाना था, किंतु प्रशासन द्वारा उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया तत्पश्चात प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह द्वारा उनके आवास पर पर जाकर ज्ञापन ग्रहण किया गया ज्ञापन में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई तथाकथित भूमि घोटाले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक समिति गठित करके करने की मांग की गई है ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राम भक्त इससे बुरी तरह आहत हैं, उनके मन में यह पीड़ा है इसका निराकरण अत्यंत आवश्यक है, जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती तब तक ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ट्रस्टी अनिल कुमार मिश्र तथा महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को उनके पद से हटाया जाना न्यायोचित होगा, ज्ञापन में प्रभु राम के समय से स्थापित कुंडों और सरोवर पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा हटाए जाने की बात भी कही गई है कब्जा हटाकर सभी कुंडों का जिवणोद्धार कराए जाने की बात भी ज्ञापन में कहीं गई है ज्ञापन में प्रस्तावित फोरलेन सड़क चौड़ीकरण की पुनः समीक्षा करने के साथ-साथ सरकार को व्यापारियों से बात करने की बात भी की गई है ज्ञापन में कहा गया है कि प्रस्तावित फोर लेन और सड़क चौड़ीकरण से ना सिर्फ व्यापारी बल्कि आमजन भी बुरी तरह प्रभावित होगा ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस हो, ज्ञापन में बीर बलिदानी कारसेवकों के परिवारों को 1 करोड रुपए बतौर मुआवजा, समस्त बुनियादी सुविधाएं, एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात भी कही गई है, ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान हुए महान क्रांतिकारियों को वीर बलिदानी अथवा हुतात्मा का दर्जा देकर उनका सम्मान तथा उनके वंशजों की बदहाल स्थिति को शीघ्र अति शीघ्र सही किया जाए ज्ञापन में अयोध्या नगर निगम परिक्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग भी की गई है कहा गया है कि नगर निगम अपना औचित्य पूर्व से हो चुका है बछड़ा सुलतानपुर जनौरा जैसे क्षेत्रों में नागरिक जलभराव की समस्या से बुरी तरह त्रस्त हैं ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राम जन्मभूमि परिसर से अनेक प्राचीन मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया है मंदिर के बाहर भी अनेक प्राचीन मंदिरों को खरीदा बेचा जा रहा है ज्ञापन में कहा गया है कि अगर अयोध्या की प्राचीनता और पौराणिकता इन्हीं मंदिरों की वजह से है इन्हें नष्ट करने का अर्थ होगा कि अयोध्या की आत्मा को नष्ट किया जाना ज्ञापन में अयोध्या ककरही बाजार के रहने वाले दलित युवक अरुण भारती पर 25 से 30 मुसलमानों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की की बात कहीं गई है कहा गया है कि कुछ जिहादी व आतंकी विचारधारा वाले मुस्लिम जनपद में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की मंशा रखते हैं अगर इन्हें सही समय पर नहीं रोका गया तो जनपद अयोध्या इन मनबढ और गुंडा तत्व युवकों की वजह से जनपद में सांप्रदायिक आग लगते हुए देर नहीं लगेगी ज्ञापन में दलित युवक अरुण भारती को पर्याप्त न्याय व सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की गई है तथा उक्त मुस्लिम युवकों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग की गई हैज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में हिंदु आंदोलन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा पंडित संतोष मिश्र, अरुण भारती, चंद्रहास दीक्षित, प्रशांत ,हीरामणि पांडेय, प्रवीण सनाढ्य अजय शुक्ला पंडित विधि पूजन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here