लखनऊ । मोहर्रम, चेहल्लुम ,12 रबी उल अव्वल , नवरात्र, दुर्गा पूजा , दशहरा आदि तमाम धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अब दीपावली के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की जद्दोजहद में जुट गई है । लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में शुक्रवार की रात एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा , एसीपी चौक आईपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर निकले और भीड़भाड़ वाले बाजारों का दौरा कर अपने मातहत पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को पुख्ता करने के लिए दिशा निर्देश दिए । लंबे समय से पुराने लखनऊ की नब्ज़ से वाकिफ एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा और एसीपी चौक आईपी सिंह ने शुक्रवार की रात अमीनाबाद, चौक, कैसरबाग आदि कई क्षेत्रों में सड़क पर निकल कर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का जायजा लिया और अमन पसंद जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास भी कराया । एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को खुशियों के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और आशा की जाती है कि सभी त्योहारों की तरह दीपावली का त्यौहार भी शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा । एसीपी ने बताया कि शुक्रवार की रात एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पुराने लखनऊ के संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में सड़क पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । आपको बता दें कि एडीसीपी पश्चिम एक दशक पहले चौक और बाजार खाला सर्किल की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं मौजूदा समय में एसीपी चौक आईपी सिंह तीन बार चौक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाल चुके हैं पुराने लखनऊ में ये दो अधिकारी ऐसे हैं जो सभी समुदायों के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं और इन दो अधिकारियों की बात पर सभी वर्गों के लोग विश्वास भी करते हैं । सरल स्वभाव और साफ-सुथरी छवि के लिए पहचाने जाने वाले एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा और एसीपी आईपी सिंह दीपावली से पहले पुराने लखनऊ में पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद हो गए हैं और पुराने लखनऊ की जनता भी खुशियों के इस त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में खुशियों के साथ संपन्न कराने के लिए लगातार पुलिस के कंधे से कंधा मिला कर चल रही है।
Also read