मंत्रोच्चारण के बीच हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कैम्प का समापन: सुषमा बजाज

0
460

अवधनामा संवाददाता

गांव-देहात क्षेत्र मंे एक और कदम आत्म निर्भरता की ओर: अर्चित

सहारनपुर। बालिकाआंे को आत्म निर्भर बनाये जाने के उद्देश्य पिछले 40 दिनांे से अलग-अलग स्थानों पर चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कैम्प का आज मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत् समापन हो गया। इस दौरान कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व मैडल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
शांति कंुज स्कूल में नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं राजऋषि पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित समापन समारोह का उद्घाटन समिति संरक्षक सुषमा बजाज, कैम्प कोर्डिनेटर सोनिया सैनी, कैम्प संचालिका तन्नू सैनी व कैम्प संयोजक स्वीटी सैनी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति संरक्षक सुषमा बजाज ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बालिकाएं अब स्वरोजगार को अपनायें, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकंे। कैम्प कोर्डिनेटर सोनिया सैनी ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर बालिकाएं तकनीकी रूप से मजबूत हुयी है और वह अपने आपको बेबश न समझे और स्वरोजगार अपनायें। कैम्प संचालिका तन्नू सैनी व कैम्प संयोजक स्वीटी ने बालिकाओं की हौंसला अफजाही करते हुए कहा कि जिस लग्न व परिश्रम से उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका सदुपयोग कर अन्य बालिकाओं को भी प्रशिक्षित करने का काम करें, ताकि समाज से बेरोजगारी को दूर किया जा सकें। इस दौरान कैम्प संचालिका तन्नु सैनी को भी समिति की ओर से भी सम्मानित किया गया। समिति संस्थापक अर्चित अग्रवाल ने बताया कि गंगोह के ग्राम बुड्ढाखेड़ा व ग्राम सुखेड़ी में लगाये गये प्रशिक्षण कैम्प में 15 बच्चे आत्म निर्भर बनने में कामयाब रहे है, जिसका श्रेय समिति संचालकों को जाता है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए जीजान से कार्य किया। इस दौरान सैंटरों से आये बच्चे मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here