चरणबद्ध तरीके से किए जायेगे पोखरे का सुन्दरीकरण

0
144

अवधनामा संवाददाता

विधायक व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया पोखरों का निरीक्षण

कुशीनगर। जनपद के रामकोला नगर के खेतान मिल के समीप स्थित पोखरा सहित विस्तारिकरण क्षेत्र के तमाम पोखरों का विधायक विनय प्रकाश गोंड नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार चौधरी संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान पोखरे का भव्य सुन्दरीकरण सहित अमृत सरोवर के निर्माण के लिये नगर पंचायत को निर्देशित किया।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामकोला संतोष कुमार वर्मा द्वारा बताया कि विधायक एवं नपाध्यक्ष के निर्देश के अनुपालन में उक्त पोखरे के भव्य सुन्दरीकरण के लिए अवर अभियन्ता को आगणन तैयार करने निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पोखरे से जल निकासी का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। आगणन प्राप्त होते ही नियामनुसार प्रकिया का पालन करते हुए पोखरे का सुन्दरीकरण किया जायेगा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत रामकोला के सीमा विस्तार के उपरान्त छोटे बडे कुल 38 पोखरे हैं इनमे से कुछ पोखरे का ग्रामसभाओं द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत सुन्दरीकरण का कार्य कराया गया है। उन्होंने कहा कि कि एक वर्ष के अन्दर धर्मशमदा मन्दिर पोखरा, कुस्मही पोखरा, धनौजी खास, फरना, मोरवन, धुवाटीकर तथा माला बाबा पोखरे के साथ-साथ पपउर में बुद्धा पार्क, शिवदुलारी देवी महिला विद्यालय के समीप हिरन्यवती नदी के दोनो तरफ पाथवे एवं बोटिंग पर्यटन की आपार संभावनाओं की दृष्टि से चरणबद्ध तरीक से सुन्दरीकरण एवं विकास कार्य किये जायेगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here