सिद्धार्थनगर। राजकीय उद्यान नौगढ़, सिद्धार्थनगर में तालाब का सौन्दर्गीकरण एवं गुलाब वाटिका का लाकार्पण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 की परीक्षा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बसौनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री खुशबू पुत्री हरीशचन्द्र एवं राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ सिद्धार्थनगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री रोशनी पुत्री रमापति द्वारा लोकार्पण किया गया।
वर्तमान सुश्री खुशबू पुत्री श्री हरीशचन्द्र वर्तमान में जवाहर लाल नेहरू इन्टर कालेज नौगढ़ में कक्षा 11 की छात्रा है तथा सुश्री रोशनी पुत्री रमापति राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ सिद्धार्थनगर में कक्षा 11 की छात्रा है। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० द्वारा दोनो लडकियों को बुके देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० ने कहा कि राजकीय उद्यान नौगढ़ में तालाब का सौन्दर्याकरण एवं गुलाब वाटिका का लाकार्पण हुआ है। इससे यहां पर आने वाले लोगो को अच्छा अनुभवन होगा। इसके साथ ही यहां पर साफ-सफाई व्यवस्था रखना हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज दयाशंकर यादव उद्यान निरीक्षक सन्दीप वर्मा, प्रधानाचार्य जवाहर लाल नेहरू इन्टर कालेज नौगढ़ आशीष कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।