विकास के दम पर नगरों का हो रहा सुन्दरीकरण- एके शर्मा

0
128

 

 

अवधनामा संवाददाता

30 करोड़ रुपये की लागत से ढाई दर्जन परियोजनाओं का मंत्री ने किया लोकार्पण
सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार के बढ़ रहे कदम: कृषि मंत्री
हाटा में नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय का मंत्री ने किया लोकार्पण
कुशीनगर। सूबे सरकार के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा यह है कि विकास कार्यों के साथ शहरों का सुन्दरीकरण भी सुनिश्चित किया जाय जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगरों की सफाई व्यवस्था सर्वोपरि है। सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे ढंग से कर रहे हैं। जलनिकासी की व्यवस्था के साथ-साथ पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री रविवार को कुशीनगर में थे। वह हाटा ने नवनिर्मित  नगर पालिका परिषद के कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि बिजली के तार जहां भी जर्जर हैं उन्हें बदला जा रहा है। इसके साथ ही ट्रान्सफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। मंत्री ने नगरपालिका परिषद द्वारा बनवाये गये मुक्तिधाम तथा कार्यालय भवन के लिए नगरपालिका परिषद बधाई देते हुए कि उनि बेहतर बनाये रखने की बात दोहराई।
 विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार अपनी नीतियों को आगे बढ़ा रही है। किसानों के हितों का कहीं अनदेखी न हो इस पर सरकार की नजर  है। प्रदेश में किसानों का कोई गन्ना मूल्य बकाया नहीं है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार प्रयासरत है। सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में विकास की एक नई गाथा लिख रहे हैं। भारत कभी अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर पीछे की पंक्ति में बैठता था लेकिन वर्तमान समय मे भारत अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर तेजी से उभर रहा है।
कार्यक्रम में हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों के दम पर प्रदेश में एक माडल बनेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास मंत्री ने 30 करोड़ रुपये के लागत ढाई दर्जन परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास-शहरी के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ चाभी दी गई, कृषक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत 6 लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here