शराब पीने के दौरान दो युवकों के बीच विवाद के कारण युवक के साथ मारपीट एवं धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है। घटना शुक्रवार को भांगड़ के पोलेरहाट थाना अंतर्गत स्वस्त्यनगाछी इलाके में हुई है। इससे गुस्साई जनता ने आरोपित के घर में आग लगा दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शराब पीने के दौरान दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इस बीच एक युवक ने दूसरे युवक पर हथियार से हमला कर दिया। विवाद बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने आरोपित की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शफीकुल मोल्ला और तारापद मंडल शुक्रवार को स्वस्त्यनगाछी इलाके में एक साथ शराब पी रहे थे। कथित तौर पर उसी वक्त दोनों लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। तारापद ने शफीकुल की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे सफीकुल जमीन पर गिर गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत तारापद को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर पोलरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिरेंगाचा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर दोनों को कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इधर गुस्से में आकर ग्रामीणों ने आरोपित तारापद और उसके परिवार के सदस्यों के घरों में आग लगा दी। देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पोलेरहाट थाने के पुलिसकर्मियों ने दो अन्य घरों में लगी आग पर काबू पाया।