समय सीमा के अन्दर ही ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करना सुनिश्चित करें: मण्डलायुक्त

0
88

Be sure to set up the Oxygen Plant within the time limit: Mandalayukta

अवधनामा संवाददाता

सी.एच.सी., पी.एच.सी. व स्वास्थ्य सब सेंटरों को तत्काल क्रियाशील करें: एवी राजमौलि

सहारनपुर। (Saharanpur) मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने कहा कि पीडियाट्रिक आईसीयू एवं पीडियाट्रिक वार्ड की तैयारी एवं आवश्यक उपस्करों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आॅक्सीजन प्लांट के निर्माण में तेजी लाएं। निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही आॅक्सीजन प्लांट को क्रियाशील करना सुनिश्चित करें। सभी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, सब सेन्टरों पर चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। यह भी सुनिश्चित कराएं कि चिकित्सालयों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर रंगाई, पुताई, मरम्मत तथा पंहुच मार्ग में कोई समस्या न हो। यदि कहीं पर सुदृढीकरण की आवश्यक है, तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। मण्डल के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं सबसेन्टरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराएं।

एवी राजमौलि आज यहां अपने कार्यालय कक्ष से कोविड आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के पंहुच मार्ग के सृदृढीकरण की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिए कि आॅक्सीजन प्लांट एवं आॅक्सीजन जनरेटर से संबंधित क्रय कार्यों एवं टैक्नीशियन की उपलब्धता संबंधी कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होने निर्देश दिए कि पीडियाट्रिक आईसीयू एवं पीडियाट्रिक वार्ड से संबंधित चिकित्सकों एवं स्टाफ की ट्रेनिंग समय से करा ली जाए। उन्होने कहा कि विद्युत, जनरेटर तथा पाईपलाईन से संबंधित कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाए। पीडियाट्रिक आईसीयू एवं पीडियाट्रिक वार्ड, वेंटीलेटर, आॅक्सीजन जनरेटर तथा आॅक्सीजन प्लांट से संबंधित आवश्यक उपस्करों को समय से क्रय किया जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि बच्चों के लिए उपलब्ध करायी गयी मेडिकल किट वितरण में तेजी लाते हुए निगरानी समितियों को क्रियाशील रखा जाए। 01 जुलाई से होने वाले वृहद टीकाकरण अभियान से संबंधित सभी तैयारियां एव माइक्रोप्लान तैयार कर लिया जाए। उन्होने कहा कि मण्डल में कोविड नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यदि कोई मास्क नहीं पहनता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जागरूकता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कोविड नियमों के पालन करने तथा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव तथा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0, शामली श्रीमती जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर प्रणय सिंह, मुजफ्फरनगर आलोक यादव, शामली, पुलिस अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य मण्डल स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here