बेहतर जीवन के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें

0
125

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बजाज पावर प्लांट ललितपुर के सीएसआर के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था कमलनयन जमनालाल बजाज फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम उदयपुरा में स्वास्थ्य एवं मानसिक चेतना विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें में बदलते परिवेश के साथ ग्रामीण समुदाय में शारीरिक  के साथ मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पहलुओं पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बजाज ग्रुप के कार्यकारी प्रमुख डा.ए.वी.सिंह रहे। इस अवसर पर बजाज प्लांट के प्रेसिडेंट आर.एन.बेदी ने कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मन से भी कैसे स्वस्थ रहें। इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। बजाज पावर प्लांट के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल डा.वी.के.सिंह ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। बजाज ग्रुप के कार्यकारी प्रमुख डा.ए.वी.सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि बजाज प्लांट के तत्वावधान में बजाज फाउंडेशन के माध्यम से निकटवर्ती ग्रामों में विभिन्न विषयों पर सामुदायिक स्तर के इसी प्रकार के कार्यक्रम आगामी समय में होते रहेंगे। इस मौके पर क्षेत्र की सांस्कृतिक मंडली द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को लोकगीतों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर लोकगीत उपस्थित जन समुदाय के सामने प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट पी के सिंह, डॉ बी के सिंह, राजेंद्र सिंह खतेडिया, ग्राम प्रधान रामरतन यादव के अलावा बजाज ग्रुप के कई अधिकारी एवं कमलनयन जमनालाल बजाज फाउंडेशन के कर्मचारी व ग्रामीण इस कार्यशाला में उपस्थित रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here