पहली बैठक में बी डी ओ रतन सिंह ने की योजनाओं की समीक्षा, बिना अनुमति के कार्मिकों को अवकाश पर रोक लगाई

0
23
वनियुक्त खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने सोमवार को स्टाफ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने विकास खंड में संचालित दो गोशालाओं का निरीक्षण किया।
खंड विकास अधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों और ब्लाक कर्मियों को अपने अपने पटल के काम अप-टू-डेट रखने के निर्देश दिए और कहा कि बिना अनुमति के कोई भी कार्मिक अवकाश पर नहीं जायेगा। मनरेगा में कार्यस्थलों पर श्रमिकों की संख्या में वृद्धि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषित कराने और गोशालाओं में चारे पानी, पशु आहार और हरे चारे का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन का काम तेजी से किया जाय। कोई भी पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। अपात्रों को किसी भी स्थिति में लाभान्वित नहीं किया जायेगा। सभी सेक्टर प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। बैठक में ए डी ओ रामतेज वर्मा,वी के मिश्रा के साथ सभी पंचायत सचिव मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here