मिशन प्रेरणा में खराब प्रदर्शन पर बीडीओ नेबूआ नौरंगिया का वेतन बाधित

0
89

अवधनामा संवाददाता

निपुण भारत में कम प्रदर्शन पर खंड शिक्षाधिकारी कसया को प्रतिकूल प्रविष्टि

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला अनुश्रवण समिति/टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर, विद्यालय में नामांकन प्रगति, आधार सत्यापन की प्रगति, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भवन निर्माण की प्रगति, मध्यान्ह भोजन योजना, मानव संपदा अवकाश आवेदन, यू डाइस की प्रगति, वित्तीय प्रगति आदि के संदर्भ में आवश्यक समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन करें। विद्यालयों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से हो, बच्चों का बेसिक टेस्ट करवाना अनिवार्य है। इस क्रम में मिशन प्रेरणा में कमतर प्रदर्शन पर खंड विकास अधिकारी नौरंगिया का वेतन बाधित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में निपुण भारत मिशन शामिल है, अतः सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक की कार्य योजना बनाकर उस पर कार्य करें। ऑपरेशन कायाकल्प के संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी और संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने शौचालय, टायलीकरण, फर्नीचर आदि के बारे में निर्देश दिए व इस हेतुक ब्लॉक वार सूची उपलब्ध कराए जाने को भी निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि कोई ऐसा विद्यालय ना हो, जहां बच्चों को जमीन पर बैठना पड़े, इस बात को सुनिश्चित करने के उन्होनें निर्देश दिए। इस मामले में कमत्तर प्रदर्शन पर खंड शिक्षा अधिकारी कसया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में नामांकन कम होने पर उसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए तथा सभी शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने हेतु होम विजिट के भी निर्देश दिए गए। मध्यान भोजन योजना के संदर्भ में रसोइयों के मानदेय ससमय देने के निर्देश दिए गए। यू डायस (2022-23) के अंतर्गत पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की डेटा एंट्री की प्रगति भी जानी गयी। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सी डी ओ ने कहा कि कुछ प्राथमिक विद्यालयों में सायंस लैब निर्माण का कार्य किया जा रहा है अतः अवकाश के दिनों में भी इस कार्य को जारी रखा जाए जिससे ये ससमय पूर्ण किया जा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here