अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत मथौली बाजार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी मोतीचक अनिल कुमार राय की अध्यक्षता में जनचौपाल लगाया गया। चौपाल में जहां जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, वहीं ग्रामीणों की समस्यायों को सुन निस्तारण भी किया गया।
चौपाल में बीडीओ के समक्ष आवास, पेंशन, बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित मामले आये, जिसे त्वरित निस्तारण किया गया तथा अन्य मामलों को सुझाव दिया गया। चौपाल में पेंशन से वंचित लोगों की आधार कार्ड व परिवार रजिस्टर की समस्याएं आयी जिसे दुरुस्त कराया गया। बीडीओ श्री राय ने कहा कि चौपाल लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। उन्होंने चौपाल के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही उसे पत्र लोगों तक हर हाल में पहुंचाया जाएगा। चौपाल में बीडीओ ने तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया तथा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनवारुल सिद्दीकी, एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार, बीईओ मोतीचक जयप्रकाश मौर्य, प्रभारी सीडीपीओ मोतीचक बिंद्रावती, निविदिता पांडेय जिला प्रोवेशन कार्यालय, एडीओ एगी प्रमोद कुमार सिंह, सचिव धनन्जयपति त्रिपाठी, कुलदीप नारायण, विश्वमित्र पटेल, राजीव सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव, मनीष जायसवाल, शैलेन्द्र यादव, रमेश जायसवाल सहित तमाम कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।