बु.वि.सेना ने धरना प्रदर्शन कर धौर्रा जाखलौन स्टेशनों के स्टॉपेज को बहाल करने की मांग की

0
171

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय कंपनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना के तमाम कार्यकर्ताओं ने सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में जाखलौन, धौर्रा के कोरोनाकाल में बन्द हुए विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सेना प्रमुख ने कहा कि पत्थर व्यवसाय और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण धौर्रा और जाखलौन स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण मेल और पेसैंजर ट्रेनों का स्टॉपेज था तथा प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते थे। परंतु कोरोनाकाल में उक्त ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया जो आजतक बंद है। सरकार द्वारा कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण के उपरांत सरकार द्वारा राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थायें भी खोल दी हैं। किन्तु धौर्रा जाखलौन में मेल और पैसेन्जर ट्रेनों के पूर्व के स्टॉपेज बहाल नहीं किए हैं। जिसके कारण क्षेत्रवासियों, पत्थर व्यवसायियों और पर्यटकों भारी परेशानियों क् सामना करना पड़ रहा है। बु. वि. सेना प्रमुख ने मांग की है कि स्थानीय सांसद तथा जनप्रतिनिधि इस ज्ववंत समस्याओं से सरोकार करते हुए शीघ्र ही भारत सरकार के  रेलमंत्री से बात करके धौर्रा जाखलौन के स्टॉपेज पहले की तरह बहाल करायें। अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना को उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए विवश होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में राजकुमार कुशवाहा, विनेद साहू, मगन सोनी, परवेज पठान, अमरसिंह बुन्देला, भजन कुशवाहा, प्रदीप साहू, शैलेन्द्र, दीपेश, कवि, मोहित, छोटू, ओमप्रकाश, अवधेश बाबू, अनिल कुमार अहिरवार, खुशाल बरार, नंदराम कुशवाहा, कुशल बरार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here